* आरोग्य सेतु ऐप का काम किया है ?

आरोग्य सेतु एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ होता है Bridge of  Health.  

आरोग्य सेतु ऐप भारत सरकार की खुद की ऐप है जो कोरोना सक्रमण और कोरोना के सावचेती के बारे में आपको जानकारी मुहैया कराती है। सरकारी ऐप होने की वजाह से इसमे सभी लेटेस्ट जानकारी आपको मील जाती है जैसे किस राज्य में कितने संक्रमित है किस किस एरिया कोरोना संक्रमण में है और कोरोना के लगाती सारी जानकारी इस ऐप में मील जाती है।

कोरोना  के लगातार बढ़ाते मामलो को देखते हुये भारत सरकार  ने आरोग्य सेतु ऐप को लांच किया है। लोगो को कोरोना के से बचने के लिए किया करना है किया नहीं करना है वो बताती है और समजाति है। 

ऐप के अंदर सभी राज्य के इमरजेंसी फोन नंबर, ऑफिस और अस्पताल की जानकारी मुहैया कराती है। आरोग्य सेतु एप Google Play Store और Apple App Store दोनो पे उपलब्ध है। 

Aarogya Setu


* आरोग्य सेतु एप काम कैसे करता है ?

ऐप का काम है की आप किसी भी कोरोना संक्रमित लोगो के संपर्क में आये है या नहीं ये ट्रैक करना है। 

अप्लीकेशन आपको कोरोना वायरस से कैसे बचाना है और आपके फ़ोन लोकेशन और ब्लूटूथ सेंसर से आपकी ट्रक करता है और कोरोना पेशेंट के संपर्क में आने से पहले आपको संदेसा ( Notification ) भेजता है।  ताकी आप कोरोना संपर्क में नहीं आये।  

ऐप आपको रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन की पूरी जानकारी देगा। और जब आप आपकी हेल्थ का टेस्ट लेना चाहते हो तो वो भी पॉसिबल है।






* ये सारी भाषा में आरोग्य सेतु ऐप उपलब्ध है। 

आरोग्य सेतु ऐप एंड्राइड और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पे अभी ११ भाषा में उप;उपलब्ध है जैसे की अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, पंजाबी, तामील, तेलुगू और काफी सारी भाषा में ये उपलब्ध है।

* आरोग्य सेतु ऐप को इनस्टॉल कैसे करे ?

Step 1 :- Play Store\ App Store ओपन करे। 
Step 2 :- Search करे Aarogya Setu.  
Step 3 :- निचे दी गयी इमेज वाली ऐप डाउनलोड करे ।


Step 4 :- इनस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करे ।
Step 5 :- ऐप को ओपन करते पहले आपको भाषा चयन करना है और चयन होने के बाद में बटन पे क्लिक करे । 
 

Step 6 :- उसके बाद के पेज पर आपको ऐप के बारे में सरी जानकारी दी गयी है और वहा Register Now के बटन पर क्लिक करे ।

Step 7 :- उसके बाद आपको ब्लूटूथ और लोकेशन की परमिशन ऐप को Allow करनी है बरी बरी मैं ।
Step 8 :- अब आपको फ़ोन नंबर ऐप में डालना है ।
Step 9 :- फ़ोन नंबर डालते ही एक OTP आपके मोबाइल पे आएगा वो आपको मोबाइल में डालना है और सबमिट बटन पे क्लिक करना है । 

Step 10 :- अगले पेज में आपको आपकी Personal Details डालनी है ।

 Enjoy App